About Tribhuvantarak

पूना -नासिक-मुंबई के अति सुलभ एवं मनोहारी त्रिकोण पर आंबेगांव तालुका के मंचर नामक गाँव में निर्मित हो रहा है “श्री त्रिभुवनतारक आदिनाथ तीर्थधाम” । 250 से भी अधिक पूज्य साधू एवं साध्विजी भगवंतों के आवागमन से पावन बने हुए क्षेत्र का यह मंचर गाँव इस भव्य तीर्थनिर्माण से महाराष्ट्र का मंचर मान्चेस्टर महा तीर्थस्वरूप बन जाएगा। कुदरती सौंदर्य से सम्पन्न हाइवे रोड टच यह ज़मीन पर लगभग 600 एकड़ विस्तार में निर्मित हो रहे इस भव्य तीर्थक्षेत्र एवं पांज़रापोल का शांति पूर्ण वातावरण हर श्रद्धालु को अध्यात्मिक ऊर्जा से समृद्ध करने में सक्षम है। इस तीर्थ में विशालकाय एवं गगनचुम्बी 108 फुट ऊँचे “श्री आदिनाथ कमलभूषण महाप्रसाद” का निर्माण कार्य चालु है। जिनालय में विराजित आदिदेव जी की 85 इंच की विशाल एवं सम्मोहक प्रतिमा सहज ही श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र बन जायेगी

Distance from nearest cities

Pune District Panjarapol
AT-Post Manchar (Pune-Nashik Highway), Tal. Ambegaon, Dist. Pune (Maharashtra) - 410 503.
T : (02133) 223151E : contact@a3n.954.myftpupload.comW : www.tribhuvantarak.com
Website Designed by: Incube Pixel